संगठन के उद्देश्य - समाज सेवा,सुधार, सदभाव, संगठन और सहयोग
1. ऐकता एवं सहयोग
संगठन के अनेकों उद्देश्यों में से सबसे बड़ा मुख्य उद्देश्य ब्राह्मण एकता , ब्राह्मणों को संगठित करना, ब्राह्मणों को संगठन के पद से सम्मानित करना, मेलजोल बढ़ाना, आपसी सहयोग करना
2. नामकरण
सड़क,चौक या गेट के नाम ब्राह्मण समाज के भगवान परशुराम जी के नाम से या ब्राह्मण समाज के सम्मानित विप्र ब्राह्मणों के नाम से हों सरकार से यथासंभव अपील करना
3. गरीब ब्राह्मण मदद
ब्राह्मण कल्याण बोर्ड के लिए सरकार से यथासंभव प्रयास करना
4. सनातन संस्कृति
मंदिर के पुजारियों को मासिक वेतन मिले उसके लिए सरकार से यथासंभव प्रयास करना
5. वैवाहिक वार्षिक सम्मेलन
वार्षिक वैवाहिक परिचय सम्मेलन और वार्षिक वैवाहिक बायोडाटा पत्रिका
6. सोशल मीडिया वैवाहिक सहयोग
ब्राह्मण वैवाहिक मदद के लिए वाट्सएप फेसबुक टैलीग्राम ग्रुप्स
वार्षिक वैवाहिक पत्रिका
7. ब्राह्मण गौरव ब्राह्मण रत्न
संगठन और संगठन के बाहर के ब्राह्मण समाज ब्राह्मण गौरव लोगों की जानकारी
राज्य स्तर पर ब्राह्मण समाज सेवक, वैवाहिक सहयोगी ब्राह्मण, ब्राह्मण ऐकता के लिए काम कर रहे ब्राह्मण 100- 100 लोगों की हर राज्य की लिस्ट संगठन के सदस्यों को प्रोत्साहित करने के लिए और ब्राह्मण समाज सहयोग के लिए उपयोगी साबित रहेगी ।
ब्राह्मण समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को प्रशस्ति पत्र देना, गरीब ब्राह्मण परिवार के बच्चों को शिक्षा के मदद करना
8. शिक्षा और रोजगार
ब्राह्मण समाज के बच्चों के लिए शिक्षा और रोजगार की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराना और यथा सम्भव मदद करने का प्रयास करना
9. समाज सुधार
प्रेम विवाह बेसक करें परंतु ब्राह्मण की शादी ब्राह्मण के साथ में ही हो ।
संगठन ब्राह्मण समाज में दहेज रहित शादी की जायें, मंहगी शादी ना करें । शादी आयोजन में संख्या कम से कम रखें ।
यहां तक कि ब्रह्मम भोज में भी पूरे गांव की दावत बहुत अधिक संख्या में लोगों की दावत ना करें।
अमीर ब्राह्मण की मंहगी शादी से ब्राह्मण समाज के हर गरीब और मध्यम वर्गीय ब्राह्मण पर सामाजिक दबाव बन जाता है।
अमीर ब्राह्मण पहले साधारण शादी करके समाज के आदर्श बनें
10. राजनीति
संगठन किसी राजनीतिक दल का सहयोग नहीं करेगा । संगठन के पदाधिकारी व्यक्तिगत रूप से अपनी इच्छानुसार किसी भी राजनीतिक दल के समर्थन में हो सकते हैं।
11. समाज सेवा
ब्राह्मण समाज में अमीरी को ही केवल सामाजिक आदर्श ना माना जाये ।
ब्राह्मण सुदामा ब्राह्मण चाणक्य ब्राह्मण महामना पंडित मदनमोहन मालवीय जी अमीर नहीं थे परंतु अनंत काल तक आदर्श रहेंगे ।
ब्राह्मण ऐकता, इंसानियत काबिलियत और ब्राह्मण समाज सेवा महत्वपूर्ण योगदान ब्राह्मण के आदर्शता के लिए देखे जायें।
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ABBM -258
पं.महेश भारद्वाज – 9313334828
दिल्ली प्रदेश संगठन मंत्री ABBM – 258
इंजीनियर अशोक शर्मा : 9810412627