।।।।।।।।।।।।। जय श्री परशुराम ।।।।।।।।।।।।।
______________
शिक्षा – संगठन की भूमिका
______________
1.ब्राह्मण समाज की शिक्षा साक्षरता आमतौर पर बहुत अच्छी है । फिर भी संगठन का मानना है कि ब्राह्मण समाज के बच्चे ना केवल 100% शिक्षित बनें अपितु उच्च शिक्षित बनें।
______________
2. रोजगार आधारित शिक्षा के लिए बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए बच्चों के माता पिता से अपील है कि आप सभी विप्र ब्राह्मण जन शिक्षा कैसी हो जो भविष्य में सफलता प्राप्त करने में मददगार रहे उसके लिए शिक्षा संबंधित काउंसलिंग गूगल की मदद या जानकर रिश्तेदार आदि की मदद जरूर लें कि जिससे आगे चलकर रोजगार मिलने के लिए आसानी होगी।
______________
3. संगठन के साथ जुड़े अति शिक्षित और शिक्षा क्षेत्र से संबंधित पदाधिकारी जो या तो शिक्षक हैं या शिक्षण संस्थान चला रहे हैं उन सभी ब्राह्मण जनों से अपील है कि संगठन के वाट्सएप ग्रुप पर बच्चों की उत्तम शिक्षा के लिए अपनी सलाह और सहयोग के लिए अपने विचार और सुझाव देने की कृपा करें।
______________
4. संगठन की भूमिका सलाह तौर पर शिक्षा के लिए विशेष रूप से यही है शिक्षा वह अमूल्य धन है जो हर हाल में आपके साथ रहेगा जिसे कोई छीन नहीं सकता चुरा नहीं सकता । नौकरी करें या व्यापार उसके लिए जितनी अच्छी शिक्षा होगी उपयोगी साबित होगी। विदेश से शिक्षा लेने के लिए ब्राह्मण बच्चों से और उनके माता पिता से संगठन की अपील है कि विदेश से शिक्षा लेकर हमेशा के लिए विदेशी ही ना बन जाये जिससे पारिवारिक जीवन में तरक्की के साथ सामाजिक समस्या भी बन जाती है बूढ़े माता पिता की देखरेख के लिए समाज सहयोग के लिए ।
______________
5.शिक्षा से संबंधित संगठन की भूमिका ब्राह्मण समाज के बच्चों के लिए ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों पर ही आधारित है जो अपने समाज के लिए उचित काउंसलिंग देकर कोचिंग सेंटर स्कूल कालेज विश्वविद्यालय स्तर पर यथासंभव जो जैसी मदद ब्राह्मण जनों की कर सके सलाह देकर फीस के लिए मदद करके अपना योगदान देने का प्रयास करें।
______________
।।।।।।।।।।।।। जय श्री परशुराम ।।।।।।।।।।।।।