अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा (पंजी.)

।।।।।।।।।।।।। जय श्री परशुराम ।।।।।।।।।।।।।
______________
रोजगार – संगठन की भूमिका
______________
1.ब्राह्मण समाज के बच्चों को रोजगार के लिए देश में सरकारी नौकरियों में जाति आधारित आरक्षण के कारण आमतौर पर स्थिति अच्छी नहीं है । फिर भी संगठन का मानना है कि ब्राह्मण समाज के बच्चे उच्च शिक्षा और अपनी काबिलियत से नौकरियों में सफलता प्राप्त करें । उसके लिए मन को समझा लें सरकारी नौकरी के भरोसे ही ना रहें । अपनी योग्यता अनुसार प्राईवेट नौकरी में भी अच्छे भविष्य देखकर चलें ।
______________
2.नौकरी के लिए विदेश में नौकरी करने की प्राथमिकता कम ही रहे जो असल जिंदगी में परिवार के लिए समाज के लिए ज्यादा उचित रहता है। वैसे भी आज देश में रहकर भी विदेशी MNC मल्टी नेशनल कम्पनियों में अच्छी नौकरियों की सुविधा उपलब्ध हो रही है जहां जाति आधारित आरक्षण की समस्या भी नहीं है।
______________
3. नौकरियों में सफलता के लिए भी अच्छे सलाहकारों की जरूरत समय समय पर होती है जिसे आमतौर पर माता पिता से कभी अपने अच्छे दोस्तों से कभी शुभचिंतक जानकारों से मददगार होती है।
______________
4. संगठन के साथ जुड़े पदाधिकारी जो या तो अच्छी नौकरियों में हैं या अपनी स्वयं की कम्पनी चला रहे हैं उन सभी ब्राह्मण जनों से अपील है कि संगठन के वाट्सएप ग्रुप पर ब्राह्मण बच्चों की नौकरी के लिए अपनी सलाह और सहयोग के लिए अपने विचार और सुझाव देने की कृपा करें।
______________
5. संगठन की भूमिका सलाह तौर पर रोजगार के लिए यही है कि अपनी अच्छी लगन खूब मेहनत और ईमानदारी के साथ नौकरी करें अपना व्यापार करें । जीवन में जितना संभव हो ब्राह्मण के काम आयें । ब्राह्मण की यथासंभव मदद करें ।
______________
।।।।।।।।।।।।। जय श्री परशुराम ।।।।।।।।।।।।।